हरिद्वार। भारत को धार्मिक, सांस्कृतिक एकता के सूत्र में बांधने के उद्देश्य से हैदराबाद से तीर्थयात्रियांे का एक दल कन्याकुमारी से विभिन्न कुम्भ तीर्थों की यात्रा करते हुए सात हजार किलोमीटर की यात्रा कर हरिद्वार पहुंचने पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी, नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी ने कहा कि एम.एस रेड्डी, आचार्य अविनाश राय, वसंत भाई के नेतृत्व मंे कुम्भ संदेश यात्रा एक अभिनव आयोजन है जो भारत में धार्मिक, सांस्कृतिक पुनर्जागरण का सराहनीय प्रयास है। कुम्भ के अवसर पर दक्षिण को उत्तर भारत से जोड़ने का यह प्रयास देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत है। हरिद्वार नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध ने कहा कि संस्कृति के सच्चे संवाहक यायावर होते हैं, कुम्भ मेला सनातन हिन्दू धर्म के विभिन्न मत मतांतरांे का संगम है जिसमें कुम्भ संदेश यात्रा का अपना महत्व है जो भारत की अनेकता में एकता का प्रतीक है। कुम्भ संदेश यात्रा कन्याकुमारी से विभिन्न कुम्भ तीर्थस्थानांे का भ्रमण करते हुए हरिद्वार पहुंची है जो अपने आप में ही एक विशेष आयोजन है, इससे निश्चित रूप से देश की एकता, अखण्डता को मजबूती मिलेगी। इस अवसर कुम्भ संदेश यात्रा के सदस्यों का गगन यादव, अर्पित मिश्रा, पार्षद विनित जौली, विदित शर्मा, संजय वर्मा, दिव्यम यादव आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment