हरिद्वार। ज्वालपुर के वार्ड न.46 नीलखुदना में गंगा गंगा प्रदूषण विभाग द्वारा पार्षद सद्दीक गाड़ा के प्रस्ताव पर नीलखुदना में जीनत एडवोकेट वाली गली में सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने नारियल तोड़कर किया। इस अवसर पर संजय अग्रवाल ने कहा कि काफी समय से नीलखुदाना क्षेत्र निवासी सीवर की समस्या से जूझ रहे थे। पार्षद सद्दीक गाड़ा के प्रस्ताव पर सीवर लाईन बिछाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। वार्डो की समस्याओं का निस्तारण जनहित में किया जाना चाहिए। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी ने कहा कि वार्डो की मूलभूत सुविधाएं प्रदान में पार्षद ही निर्णायक भूमिका निभाते हैं। पार्षद सद्दीक गाड़ा जनसमस्याओं के निदान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके प्रस्ताव पर बिछायी जा रही सीवर लाईन का कार्य पूरा होने पर लोगों को सुविधा होगी। पार्षद सद्दीक गाड़ा ने कहा कि वार्ड वासियों के लिए बिजली, पानी, पथ प्रकाश आदि सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य किय जा रहा है। वार्ड का चहुंमुखी विकास कराना ही उनका लक्ष्य है। इस अवसर पर एडवोकेट जीनत, मेयर प्रतिनिधि विजय सैनी, प्रमोद धीमान, इकबाल काजमी, शाहनवाज सिददकी, अयाज रूखसार, फरमान, गुलजार, वसीम मोहम्मद, बाला आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment