हरिद्वार। अपर मेलाधिकारी (कुंभ) हरबीर सिंह की पिटाई करने वाले संतों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है। हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बैरागी कैंप स्थित कुंभ थाना में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि षड्यंत्र रचकर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह को धोखे से अखाड़े में बुलाया गया और फिर उन पर जानलेवा हमला किया। तहरीर में संतों पर कार्रवाई की मांग की गई है। बताते चले कि अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह गुरुवार देर शाम बैरागी कैंप स्थित पंचायती श्री निर्मोही अणि अखाड़ा गए थे। अखाड़े में देर शाम तक भी विद्युत सप्लाई सुचारू न होने से नाराज कुछ संतों ने उनकी पिटाई की थी। बीच-बचाव में आए पीआरडी जवान को भी बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गया। हमले में अपर मेलाधिकारी भी घायल हुए। मगर उन्होंने पुलिस को तहरीर देने से मना कर दिया था। इस मामले में हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बैरागी कैंप स्थित कुंभ थाना में तहरीर दी और कुछ संतों पर कई आरोप लगाए। वहीं, कुंभ मेला एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment