हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त कक्षा नौ में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के दुष्कर्म करने व दुष्कर्म के चलते नाबालिग के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया है। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा कक्षा नौ में पढ़ती है। आरोप है कि छात्रा को युवक ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को कुछ बताने पर छात्रा को डरा धमका दिया। जिस वजह से इस घटना की जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को नहीं दी। लेकिन शुक्रवार रात छात्रा की अचानक तबीयत खराब हुई तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच में उसके गर्भवती होने की बात सामने आई। ये जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। शनिवार सुबह परिजन पीड़िता को ज्वालापुर कोतवाली लेकर पहुंचे।मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद पॉक्सो समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी अंशुल पुत्र सतीश निवासी गुरुकुल विद्यालय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में एसआई पूजा पांडेय, हेमंत कुमार शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment