हरिद्वार। कोरोना संक्रमएर के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों में तीन दिन का अवकाश और आगे बढ़ा दिया है। अब सोमवार से बुधवार तक सरकारी कार्यालय बंद रहेगे। इस सम्बन्ध में शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार पूर्व में शासन द्वारा सरकारी कार्यालयों में 23 से लेकर 25अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद रखने का आदेश देते हुए सेनेटाइज कराने के निर्देश दिए थे। उक्त आदेश को आगे बढ़ाते हुए शासन ने एक बार फिर अवकाश को और तीन दिन आगे बढ़ाते हुए बुधवार तक कर दी है। यानि सोमवार से लेकर बुधवार तक सरकारी कार्यालय बंद रहेगें। हलांकि इस दौरान सभी कार्मिकों से मोबाइल आॅन रखने तथा मुख्यालय पर रहने के निर्देश भी जारी किये गये है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment