हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित औषधीय पादप महाकुंभ में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के डॉ अजय मलिक ने जीवन शैली द्वारा उत्पन्न व्याधियों के बारे में व्याख्यान दिया। डॉ मलिक ने बताया कि आज के जीवन में हम अपनी जीवनचर्या पर ध्यान नहीं दे पाते। यह बहुमूल्य समय न तो हम अपने परिवार को दे पाते हैं न ही अपने जीवन पर, जबकि हम थोड़ा सा समय अपने शरीर के लिए निकालकर बहुत सी बीमारियों से दूर रह सकते हैं, बदलती खान-पान की शैली ने भी हमको बीमार बनाया हुआ है, कोविड के समय अधिक समय मोबाइल, टेलीविजन पर बिताकर हमने समय तो नष्ट किया ही है अपितु बहुत सी जीवन शैली से संबंधित बीमारियों को भी आमंत्रित किया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश के डॉ आशीष भूटे ने कहा कि रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, हृदय रोग, नींद न आना इत्यादि अनेकों ऐसी बीमारियां हैं, जिनको हम काफी हद तक अपनी जीवन शैली में परिवर्तन करके नियंत्रित कर सकते हैं। शारीरिक गतिविधियों को यदि नियमित रूप से किया जाए तो हम निश्चित रूप से स्वस्थ रह सकते है भेषज विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो एसके राजपूत ने बताया कि ध्यान, योग, पौष्टिक आहार के द्वारा हम अपने शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रिंस प्रशांत शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के डॉ अभिषेक बंसल, कपिल कुमार गोयल, डॉ अश्वनी जांगड़ा, विनोद नौटियाल, आशीष पांडे, बलवंत सिंह रावत, रोहित, राहुल सिंह, कमल सिंह, दीपक नेगी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment