हरिद्वार। कुंभ मेले में सफाई कर्मचारियों की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के जिला अध्यक्ष महीपाल डाॅन ने शिवमूर्ति चैक पर धरना दिया। इस दौरान महीपाल डाॅन ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर नकेल कसने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमाम दावों के बीच उत्तराखण्ड में उनकी ही पार्टी के शासन में हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ मेले में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में सफाई कर्मचारियों की भर्ती में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों तेल, साबुन, मास्क, सेनेटाईजर आदि जरूरी सामान भी नहीं दिया जा रहा है। बाहर से आए कर्मचारियों के ठहरने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। अनाधिकृत रूप से सफाई कर्मचारियों की भर्ती करा रहे हैं। जिसमें भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। फर्जी तौर पर भर्ती दिखाकर सरकारी धन की बंदरबांट की जा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों का उनके तैनाती स्थल पर भौतिक सत्यापन कराया जाए। बैंक खातों के जरिए कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाए। कुंभ मेला समाप्ति के दो दिन के अंदर सभी कर्मचारियों को मेला अधिकारी की देखरेख मे वेतन भुगतान किया जाए। नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को मेला भत्ता दिया जाए। महीपाल डाॅन ने बताया कि इस संबंध में एक ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन मेला अधिकारी को भेजा गया है। ज्ञापन की प्रति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तराखण्ड की राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री, जिला अधिकारी, कुंभ मेला आईजी, कुंभ मेला अधिकारी स्वास्थ्य, नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट को भेजी गयी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment