हरिद्वार। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह के साथ बैरागी कैंप में कुछ लोगों द्वारा किए गए दुव्र्यहार की निंदा करते हुए सिक्ख समाज ने कुंभ मेला पुलिस आईजी संजय गुंज्याल से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। श्री गुरूनानक देव धर्मप्रचार समिति के पदाधिकारियों ने आईजी संजय गुंज्याल से भेंटकर घटना की जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान अनूप सिंह सिद्धू व बाबा पंडत ने कहा कि अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह बेहद कर्मठ अधिकारी हैं। हरिद्वार में पोस्टिंग के बाद से ही वे सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। सज्जन, मिलनसार अधिकारी के साथ दुव्र्यवहार करना किसी को भी शोभा नहीं देता। सिक्ख समाज इसकी घोर निंदा करता है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उज्जवल सिंह, बलविंदर सिंह, हरमोहन सिंह, मनमोहन सिंह, सुखदेव सिंह, हरभजन सिंह बाजवा, सरदार रमणीक सिंह आदि शामिल रहे। भेंटवार्ता के बाद सिख समाज के लोगों ने मेला अधिकारी दीपक रावत व अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह से भी भेंटवार्ता की।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment