हरिद्वार। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह के साथ बैरागी कैंप में कुछ लोगों द्वारा किए गए दुव्र्यहार की निंदा करते हुए सिक्ख समाज ने कुंभ मेला पुलिस आईजी संजय गुंज्याल से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। श्री गुरूनानक देव धर्मप्रचार समिति के पदाधिकारियों ने आईजी संजय गुंज्याल से भेंटकर घटना की जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान अनूप सिंह सिद्धू व बाबा पंडत ने कहा कि अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह बेहद कर्मठ अधिकारी हैं। हरिद्वार में पोस्टिंग के बाद से ही वे सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। सज्जन, मिलनसार अधिकारी के साथ दुव्र्यवहार करना किसी को भी शोभा नहीं देता। सिक्ख समाज इसकी घोर निंदा करता है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उज्जवल सिंह, बलविंदर सिंह, हरमोहन सिंह, मनमोहन सिंह, सुखदेव सिंह, हरभजन सिंह बाजवा, सरदार रमणीक सिंह आदि शामिल रहे। भेंटवार्ता के बाद सिख समाज के लोगों ने मेला अधिकारी दीपक रावत व अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह से भी भेंटवार्ता की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment