हरिद्वार। कोरोना के लगातार तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए भाजपा ने अपने अपने कार्यालयों में आमलोगों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम की शुरूआत कर दी है। इस सम्बन्ध में भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के दृष्टिगत आमजन की सुविधा के लिए हरिद्वार जनपद में जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चैहान के निर्देशन में भाजपा के जिला कंट्रोल रूम में तीन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमों जिला महामंत्री विकास तिवारी 9412070001,जिला महामंत्री आदेश सैनी 9897080892और जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा 9719970288 होंगे। उन्होने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड से सम्बन्धित किसी भी परेशानी में वो इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment