हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने कहा कि कुंभ स्नान पर इतनी परेशानी की उम्मीद किसी को नही थी। सड़कें खाली होने के बावजूद स्थानीय निवासियों आवाश्यक सामग्री की पूर्ति करने वाले अखबार, दूध, सब्जी, गैस विक्रेताओं के न पहुंचने से भारी परेशानी उठानी पड़ी। प्रसाशन द्वारा जारी पास को भी बैरियरों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कोई तवज्जो नही दी। श्रद्धालुओ को हरिद्वार सीमा में घुसने पर पाबंदी लगाकर कई किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। ऋषिकेश से हरिद्वार तक ओर ज्वालापुर से हरिद्वार तक दोपहिया वाहनों तक की एंट्री बंद कर दी गई। पार्किंग खाली पड़ी रही। बैरियरों पर ऐसी व्यवस्था बनाई गई। जिससे स्थानीय निवासियों को इमरजेंसी कार्यो के लिए भी परेशान होना पड़ा। श्रद्धालुओ के आवागमन पर रोकटोक की वजह से व्यापारियो की उम्मीदों पर पानी फिर गया। उधार लेकर दुकानों में माल भरने वाले व्यापारियों कर्ज की अदायगी को लेकर चिंता में पड़ गए हैं। जिस प्रकार से स्नान पर प्रतिबंध लगाकर जनता को परेशानी झेलनी पड़ी। ऐसी उम्मीद किसी को नही थी। इससे बेहतर था कि हरिद्वार को लाॅकडाउन कर दिया जाता।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment