हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने सरकार से मांग की है कि 2001-02 और उसके बाद भर्ती हुए सभी पुलिस कर्मियों को 20 वर्ष पूरे होने के उपरांत 4600 ग्रेड पे दिया जाए। इसके साथ भविष्य में रिटायर होंने वाले पुलिस कर्मियों को पेंशन एवं सप्ताह में एक दिन की छुट्टी देने की मांग भी की। ताकि पुलिसकर्मी भी सप्ताह में एक दिन अपने परिवार के साथ बिता सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को बढ़ा हुआ ग्रेड पे दिए जाने मांग को लेकर सीएम आवास यूकेडी कार्यकर्ताओं पर सरकार ने मुकद्मा दर्ज करवा दिया। जो कि निंदनीय है। जिन पुलिस कर्मियों पर प्रत्येक कार्य का भार होता है। सर्दी हो या गर्मी, धूप हो या बरसात, दिन हो या रात, हर समय उनके कंधों पर जिम्मेदारी का भार होता है। जहां हम सभी कोरोना महामारी में अपने एंव अपने परिवार की जान बचाने के लिए घरो में बैठे हैं। ऐसे समय में पुलिस कर्मी अपनी एवं अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर कर सबकी रक्षा करते हुऐ कर्तव्य निभा रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा उनका मनोबल बढाना चाहिए। लेकिन सरकार ने ठीक उल्टा किया। जिससे पुलिस कर्मियों को आर्थिक व मानसिक कष्ट का सामना करना पड़ रहा है। राजीव देशवाल में कहा कि पुलिसकर्मियों की मांगे पूरी होने उत्तराखंड क्रांति दल उनके पक्ष में आवाज उठाता रहेगा। यदि आवश्कता हुई तो सड़कों पर उतरने से भी कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे।
Comments
Post a Comment