हरिद्वार। शेयर मार्केटिंग में निवेश के नाम पर आनलाईन ठगी के मामले में साइबर क्राइम सेल की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 90000 की धनराशि वापस करा दी है। सेल की कारवाई के बाद पीड़ित ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस. द्वारा बढ़ते साइबर अपराध के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सेल को साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देश पहले ही दे रखा है। साइबर ठगी का शिकार होने पर पीड़ित द्वारा सूचना साइबर सेल के मोबाइल नंबर या कार्यालय में दी जा रही है। इसी क्रम में बीते 25 मई को पीडित यशपाल पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार निवासी हरिद्वार ने साइबर क्राइम सेल को एक शिकायती पत्र दिया गया जिसमें विपक्षी संजय नामक व्यक्ति निवासी गुजरात के द्वारा शेयर मार्केटिंग में धनराशि को इन्वेस्टमेंट करने हेतु कहा गया था विपक्षी के कहने पर शिकायतकर्ता द्वारा विपक्षी के बैंक खाते में धनराशि 90000 को जमा करवाया गया मगर कुछ समय बाद विपक्षी द्वारा शिकायतकर्ता को शेयर मार्केटिंग में काफी नुकसान होना बताकर शिकायतकर्ता को 500000 जमा कराने हेतु कहा गया। इस प्रकार शिकायतकर्ता को आभास हुआ कि वह किसी ठगी का शिकार हो चुका है। इस प्रकार विपक्षी लगातार शिकायतकर्ता पर धनराशि को जमा करने हेतु दबाव बनाता रहा। मामले में साइबर क्राइम सेल द्वारा प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए विपक्षी के बैंक खाते को तत्काल फ्रिज करवाया गया। इस प्रकार उसके बैंक खाते में 185000 को होल्ड करवाया गया। तत्पश्चात विपक्षी द्वारा शिकायतकर्ता को उसकी जमा कराई गई संपूर्ण धनराशि 90000 को वापस कर दिया गया है।’ शिकायतकर्ता के द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।आवेदक द्वारा आमजनमानस को भी जागरूक करने हेतु संदेश दिया है। कारवाई में निरीक्षक सुन्दरम शर्मा के अलावा काॅस्टेबल शक्ति सिंह गुसाई और अरूण कुमार शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment