हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को जरूरतमंदों लोगों को राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविश भटीजा ने कहा की कोरोना महामारी के चलते लोग बहुत परेशान है लोगों का रोजगार खत्म हो गया है और लोगों की रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होने कहा कि क्योंकि हरिद्वार पर्यटक स्थल है पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लगा था जिस कारण सीजन फेल हो गया था और इस बार भी कर्फ्यू लगने के कारण सीजन फेल हो गया है ऐसे में जो लोग रोज कमाते हैं जो रोज राशन लेते हैं उनके लिए रोजी रोटी का संकट आ गया है। हमारी कोशिश है कि जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाएं और समय-समय पर हम जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे। ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष भी श्री भटीजा ने अपने स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से हजारों लोगों तक राशनकिट पहुचाकर उन्हे सहारा देने का कार्य किया। इस कार्य में उनके साथ सहयोगी विश्रांत शर्मा, रविंद्र नेगी, विनोद शर्मा मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment