हरिद्वार। जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में सोमवार सें तीन दिनों के लिए कफ्रयू को बढ़ा दिया है। वृहस्पतिवार सुबह 6बजे तक कफ्रयू जारी रहेगा। इस दौरान जरूरी वस्तुओं से सम्बन्धित दुकानें दोपहर 12बजे तक ही खुल सकेगी,जबकि आवश्यक सेवाओं को प्रतिबंधों के साथ छूट मिलेगी,निजी वाहनों का चलना भी बंद रहेगा। हलांकि सार्वजनिक परिवहन के साथ साथ टेªनों और बसों का आवागमन जारी रहेगी। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़़़ रहे मामले को देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद में कफ्रयू वृहस्पतिवार सुबह 6बजे तक बढ़ा दी है। बताते चले कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने पिछले महीने 27अप्रैल से 3मई तक के लिए जनपद के नगरीय क्षेत्रों में कफ्रयू घोषित करते हुए आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में रविवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर की ओर से एक बार फिर सोमवार से गुरूवार सुबह 6बजे तक जनपद के नगरीय क्षेत्रों यानि नगर निगम,पालिका,नगर पंचायत क्षेत्रों में कफ्रयू लगाने के आदेश जारी कर दिए है। इस दौरान फल,सब्जी,राशन की दुकानें दोपहर 12बजे तक ही खुल सकेगी,हलांकि दवाओं की दुकानें 24 घण्टे तथा गैस एंजेसी और पेट्रोल पम्प पूरे समय खुल सकेगी। इस दौरान सड़कों पर निजी वाहनों का चलना प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक समारोह में 50लोग ही शामिल हो संकेगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment