हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के शंकराचार्य चैक के पास मोड़ पर ट्रक पलट गया। हादसे में महिला की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई। रात में क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया। इसके बाद महिला के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। उधर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना सोमवार देर रात की है, जब सिंहद्वार की ओर से देहरादून की ओर जा रहा ट्रक शंकराचार्य चैक के पास पहुंचते ही पलट गया। सीमेंट से भरे ट्रक के पलटने के कारण पास से गुजर रही एक महिला चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और देखा कि चालक की तेजी व लापरवाही के कारण ट्रक पलट गया था और उसमें भरा सीमेंट सड़क पर बिखरा था। पुलिसकर्मियों ने क्रेन मंगाकर ट्रक के नीचे दबी महिला को निकाला। ट्रक को सीज कर जगजीतपुर चैक पर खड़ा किया गया है। मौके से फरार हुए चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक मालिक की मदद से चालक का पता लगाया जा रहा है। महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment