हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में पार्किंग में खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इसमे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई। जानकारी के अनुसार बहादराबाद- सिडकुल हाईवे से सटे डेंसो चैक स्थित एक निजी पार्किंग में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक धू धू कर पूरा जल गया। पास में खड़े अन्य ट्रक चालकों में अफरा-तफरी मच गई। आनन- फानन में ट्रकों को आग लगने से बचाया गया। सूचना पर पहुंची सिडकुल अग्निशमन दल की टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। ट्रक में सो रहे चालक ने ट्रक से कूदकर कर जान बचाई। बुधवार को ट्रक देहरादून से सिडकुल की एक कंपनी में डिलीवरी देकर पार्किंग में खड़ा कर दिया। ट्रक चालक गाड़ी में सो रहा था। सिडकुल लीडिंग फायरमैन राजेश गवाड़ी ने बताया कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। पार्किंग में खड़े अन्य वाहनों में नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई जनहानि हुई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment