हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी वाहन चोर को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गिरीश चंद्र पंत पुत्र हरीश चंद्र पंत निवासी नंदा बल्लभ प्रेम बल्लभ की गद्दी भक्तों वाली हवेली मोती बाजार द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि विगत 24 मई को अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोटरसाइकिल यूके 08 एवी 7240 मोती बाजार से चोरी कर ली है। मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुटी कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर माल मुलजिम की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर चंडी घाट के पुल से आरोपी प्रकाश सिंह बिष्ट पुत्र दलबीर सिंह बिष्ट निवासी ग्राम देवसारी थाना थराली जनपद चमोली उम्र 25 वर्ष को मय चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करने वाली टीम में कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह,दरोगा अरविन्द्र रतुड़ी,सिपाही रवि पंत तथा अशोक रावत शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment