हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने अपने कार्यालय में नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान मेयर ने शहर में सेनेटाइजेशन और मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए फागिंग के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मेयर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेरों को तुरंत हटाया जाए। मशीनरी में आ रही समस्याओं को दूर कर वाहनों की संख्या भी बढ़ाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर शहर में सेनेटाइजेशन व मच्छरों के बढ़ते हुए प्रभाव को कम करने के लिए फागिंग की व्यवस्था की जाए। नाले-नालियों की सफाई कर पूरे निगम क्षेत्र में समय-समय पर फागिंग, सेनेटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सहायक नगर आयुक्त महेंद्र सिंह यादव, तनवीर सिंह, मारवाह, नरेश सिंह, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, देवेश गौतम उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment