हरिद्वार। शदाणी दरबार तीर्थ द्वारा 40 दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ कोरोना नाशक यज्ञ सोमवार को संपन्न हो गया। शदाणी दरबार तीर्थ के सेवादार अमरलाल शदाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर आरंभ होते ही दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत डा.युधिष्ठिर लाल ने 40 दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ करने का निर्णय लिया और चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से आरंभ हुई कथा का फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया गया। कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान प्रतिदिन कोरोना महामारी समाप्त होने की प्रार्थना भी की गयी। कथा के 40वें दिन कोरोना समन नाशक यज्ञ का भी आयोजन किया गया। कथा के विश्राम दिवस पर संत डा.युद्धिष्ठर लाल ने सभी श्रद्धालुओं को उत्साह बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि धर्म से जुड़े रहे, धार्मिक अनुष्ठान करते रहे, परमात्मा पर पूर्ण विश्वास रखें। 40 दिवसीय आयोजन में तीन वर्चुअल वेबीनार का भी आयोजन किया गया। जिसमें जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, श्री धाम वृंदावन से डा.शिशुपाल शर्मा, उज्जैन से पंडित विजय शंकर मेहता ने श्रद्धालुओं को आशीवर्चन प्रदान किए। संत युधिष्ठिरलाल लाल ने वीडियो संदेश के माध्यम से ग्रह मंत्रालय द्वारा भारत के चार राज्यों के 13 जिलों मे रहने वाले पाक से आए हिंदू परिवारों को नागरिता देने के आदेश जारी करने पर शदाणी दरबार तीर्थ की और से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए हिंदू परिवारों को सबसे पहले नागरिकता प्रमाण पत्र 3 वर्ष पूर्व शदाणी दरबार तीर्थ के प्रांगण में दिए गए थे। उन्होंने सरकार से मांग की कि पाकिस्तान से आए सभी हिंदु परिवारों को देश की नागरिकता दी जाए।
Comments
Post a Comment