हरिद्वार। कल रात से लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके चलते मोती बाजार मैं एक चूड़ी वाला विक्रेता की दुकान में पानी भर गया। जब भी हरिद्वार में तेज बारिश होती है बाजारों में पानी भर जाता है। हरिद्वार का मोती बाजार से लेकर विष्णु घाट तक नहर में तब्दील होते हुए नजर आते हैं। व्यापारी कई बार मंत्री और विधायकों को अपनी समस्या बता चुके हैं लेकिन अभी तक व्यापारी की इसी समस्या से जूझ रहा है। हरिद्वार में कई बार लोगों की दुकान में पानी भी घुस चुका है और दुकान में रखा लाखों के माल का नुकसान हो जाता है। इससे पहले भी जो मंत्री रहे विधायक रहे उन्होंने कभी मोती बाजार की समस्या पर ध्यान नहीं दिया ना ही कभी बाजारों में बने नालों की सफाई कराई जाती है। पहले भी इसी तरह जब भी तेज वर्षा हुई है पहाड़ों से मिट्टी बहकर नालों में भर जाती है जिसके चलते पूरी तरह से नाले जाम हो जाते हैं और पानी की निकासी नहीं हो पाती है तो सारा पानी दुकानों में जाकर भर जाता है। इससे दुकानदारों को काफी नुकसान होता है पहली बारिश ने ही हरिद्वार नगर निगम की पोल खोलदी हैं जिससे ये विडियो आप देख सकते किस तरह एक व्यापारी की दुकान में पानी भरा हुआ नजर आ रहा है। दुकान का स्टाफ द्वारा बाल्टी से पानी बाहर निकाल कर फेंक रहा है। वरिष्ठ व्यापारी नवकर नोवेल्टी वाले के प्रतिष्ठान में बारिश का पानी गुसने लाखो का सामान खराब हो गया। संजय त्रिवाल जिला महामंत्री प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल ने हरिद्वार नगर निगम के कार्यो की निंदा की और उनका कहना है की पहली बारिश नहीं नगर निगम की पोल खोल कर रख दि है जो पैसा नालो की सफाई के लिए आया हैं सभी ठिकाने लगा दिया जाता हैं। वैसे ही व्यापारी 1 साल से कोरोना बीमारी से जूझ रहा है पूरी तरह से व्यापारियों को व्यापार चैपट हो चुका और अब बारिश ने भी व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment