हरिद्वार। मनोज खन्ना-कनखल रामलीला कमेटी की ओर से चैक बाजार स्थित रामलीला भवन में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। सरकार की मदद करने के लिए कई संगठन ने प्रशासन के टीकाकरण के लिए सहयोग प्रदान किया है । इसी कड़ी में श्री रामलीला कमेटी कनखल ने रामलीला भवन चैक बाजार में रविवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। प्रशासन की तरफ से आयी टीकाकरण की टीम ने लोगों को भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन का टीका लगाया। रविवार सुबह 10ः00 बजे से ही लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया। रामलीला कमेटी कनखल के शैलेंद्र त्रिपाठी के सहयोग से ए एन एम कीर्ति राणा, ए एन एम निधि नेगी एवं आशा कार्यकर्ता ममता वर्मा ने लोगों का टीकाकरण शुरू किया। टीकाकरण का कार्य सायं 5ः00 बजे तक चलता रहा। इस दौरान 100 लोगों का टीकाकरण हुआ। शैलेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि अगर आगे भी आवश्यकता हुई तो सरकार का सहयोग करते हुए पूर्ण सहयोग करेंगे। सभी का प्रयास होना चाहिए कि देश के साथ साथ कनखल क्षेत्र में पूर्ण वैक्सीनशन हो। इसके लिए कमेटी पूरी तरह सें तन मन धन से सहयोग करेंगी। इस अवसर पर सचिन गौतम, गंगा शरण भारद्वाज ,विशाल सिखौला,संजीव शर्मा ,पंडित मनोज कुमार त्रिपाठी ,पुनीत त्रिपाठी, सतपाल दास ,देवांशी शर्मा, रजनीश भारद्वाज ,रवि कुमार प्रजापति, हिमांशु राजपूत, रजत त्रिपाठी आदि ने सहयोग देकर शिविर को सफल बनाने का कार्य किया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment