हरिद्वार। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग की है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि पूरा देश एक वर्ष से कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इस लड़ाई में देश का डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन एवं देश का सफाई कर्मचारी भी अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर देश को बचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सरकार द्वारा पुलिस, प्रशासन एवं डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित कर सम्मान दिया गया है। लेकिन दुख इस बात का है कि कोरोना महामारी की लड़ाई में सफाई कर्मचारी भी पीछे नहीं हटा और अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर इस देश को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाता चला आ रहा है। लेकिन सरकार ने सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित नहीं किया है। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि इससे सफाई कर्मचारियों का हौसला टूटा है। कई बार मांग करने पर भी सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित नहीं किया गया है। जबकि मध्य प्रदेश सरकार ने संगठन की मांग पर सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित कर सम्मान बढ़ाया है। मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड के सफाई कर्मचारियों को भी कोरोना योद्धा घोषित किया जाए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment