हरिद्वार। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि कुम्भ मेला सम्पन्न हो गया है,अब उस पर चर्चा के बजाए कोरोना संक्रमण रोकने पर ध्यान देना चहिए। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को हरिद्वार के नेहरू युवा केन्द्र में ब्लड डोनेशन कैम्प का उद्घाटन करने पहुँचे थे, उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कुम्भ मेला सम्पन्न हो गया है। अब कब तक हम पीछे मुड़कर देखते रहेंगे, अब हमें कोरोना के फैलाव को रोकने पर ध्यान देना चाहिए। पूर्व सीएम ने कोरोना की रोकथाम के लिए जनजागरण को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है, देखने मे आया है कि महिलाओं को इलाज के दौरान ब्लड की आवश्यकता पड़ रही है इसलिए पूरे प्रदेश में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन होना बहुत जरूरी है। राज्य के युवाओं को बढ़चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए। वही उन्होंने कुम्भ मेले के सवाल पर ज्यादा कुछ नही बोला लेकिन ये जरूर कहा कि कुम्भ मेला समापन हो गया है। अब हमे पीछे मुड़कर नही देखना चाहिए। बल्कि कोरोना के फैलाव को रोकने पर ध्यान देना चाहिए। वही उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूरे प्रदेश में लोगो को जागरूक करने को आवश्यक बताया। वही इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उनकी सरकार लगातार पूर्णा की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है। सरकार के साथ ही बीजेपी संगठन द्वारा अभी इस महामारी को रोकने के लिए कोशिशें की जा रही है। प्रदेश के ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए उनके द्वारा एक विशेष अभियान चला गया है। इस अभियान के तहत लगातार ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं और युवाओं से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment