हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की आवश्यक बैठक गूगल मीट पर आयोजित की गयी जिसमें जिला कार्यकारिणी एवं समस्त ब्लॉक के पदाधिकारियों ने एक स्वर में इस महामारी में बढ़ चढ़कर सहयोग का संकल्प लिया। एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों एवं उनके परिवारों को कोरोना संक्रमित होने पर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की आज आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा यह कठिन दौर है जिसका मुकाबला हम सभी को मिलकर करना है। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज जी के नेतृत्व शिक्षक कर्मचारी सहायता समूह का गठन किया गया है जो टीम वर्क के रूप में शिक्षक एवं उनके परिवारों को आवश्यक मदद पहुंचा रहा है। श्री सिंह ने कहा सभी ब्लॉक में टीमें हर समय सक्रिय हैं वहीं जो शिक्षक बॉर्डर एवं अन्य जगहों पर ड्यूटी पर हैं उनकी भी हमें चिंता है। उन्होने कहा कि हम सबको मिलकर इस बीमारी को हराना है। जिला महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने कहा कि शिक्षक एवं उनके परिवारों के लिए आवश्यक संसाधन हमारे मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में जुटाए जा रहे हैं इस अवसर पर एक प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। इसके तहत एसोसिएशन शिक्षक एवं उनके परिवारों के साथ अपने स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों एवं उनके परिवारों के कोरोना से संक्रमित होने पर आर्थिक मदद एवं दवाई की किट उपलब्ध कराएगी। जिला उपाध्यक्ष डॉ0 शिवा अग्रवाल ने कहा किे एसोसिएशन लगातार कोरोना की इस महामारी में लोगों तक मदद पहुंचा रही है। संकट की इस घड़ी में हम एकजुट होकर शिक्षक एवं परिवारों एवं बच्चों तक मदद पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगें। उन्होने कहा कि संसाधन जुटाने के लिए टीमें गठित की गई हैं। जिनको मरीजों को दवाई, आक्सीमीटर, स्टीमर, आॅकसीजन, खाना आदि जरूरत की चीजें होम आईसोलेशन की स्थिति में पहुंचाई जा रही हैं तथा यह भविष्य में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर विकासखंड बहादराबाद के अध्यक्ष अमरीश चैहान, महामंत्री नरेन्द्र मैठाणी, लक्सर अध्यक्ष अमर क्रांति महामंत्री चंद्रकांत बिष्ट, रूड़की अध्यक्ष गेंदा सिंह, नारसन अध्यक्ष हरबीर सिंह, प्रमोद अधाना अध्यक्ष,परविंद्र गुप्ता मंत्री ,सोमपाल सिंह पंवार ओर कुँवरपाल भगवानपुर से अवनीश सैनी आदि ने अपने अपने विकासखण्डों में संचालित गातिविधियों पर प्रकाश डाला तथा आगे की रणनीति पर चर्चा की। बैठक को गोपाल भट्टाचार्य, रवि कुमार गोस्वामी, शरद भारद्वाज आदि ने संबोधित कर आवश्यक सुझाव दिये।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment