हरिद्वार। अक्षय पात्र फाउंडेशन, भारतीय जनता पार्टी और स्पर्श गंगा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की गई। सुभाष नगर में एक बैंक्वेट हॉल में मुख्य अतिथि फाउंडेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष भरत ऋषभ दास, दिल्ली व बेंगलुरु के हेड नवीन नीरद दास, विधायक आदेश चैहान, सांसद प्रतिनिधि ओम जमदग्नि व रीता चमोली ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवीन नीरद दास ने कहा कि फाउंडेशन पूरे देश में जरूरतमंदों की मदद करती है। केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल से प्रेरणा लेते हुए अक्षय पात्र ने मंगलवार को हरिद्वार में जरूरतमंदों को राशन किट बांटने की शुरुआत की। विधायक आदेश चैहान ने कहा की अक्षय पात्र का यह कदम प्रशंसनीय है इससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा करोना की दूसरी लहर में अगर कोई सबसे अधिक प्रभावित हुआ है तो वह वो व्यक्ति है जो रोज कमाई करके जीवन यापन करता है। जीवन निर्वाह के इस संकट के समय में यह प्रयास सार्थक सिद्ध होगा। स्पर्श गंगा की समन्वयक रीता चमोली ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ अमरीश शर्मा, मंजू मनु रावत, कुलबंद चड्डा, पवन दीप, राजीव शर्मा, सरिता नेगी, कमल उमेश पाठक, रामपल रावत, विपन कुमार, दीपक नेगी, रेखा शर्मा, सुभाष धीमान, आत्माराम, सचिन सैनी, गौरव कपिल, संजीव देव, उज्ज्वल त्रिपाठी, विजय पासवान आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment