हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त एक शिक्षक के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। आरोप है कि ज्वालापुर पुलिस ने चोरी की घटना के 11 दिन बीत जाने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि पहले ही दिन पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए थे। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के राज कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार पुत्र धर्मवीर शर्मा जो कि पेशे से बहादराबाद ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक तैनात हैं। उक्त शिक्षक ने शिकायत कर बताया कि उनके पिता पथरी के गांव इब्राहिमपुरी डांडी में रहते हैं। 19 जून की रात जब वह अपने पिता के घर रात का खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद जब वह देर रात घर पहुंचे तो दरवाजे के सभी ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखा समान चेक किया तो जेवरात गायब थे। घर से 25 हजार की नगदी भी गायब थी। मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस दोनों युवकों की तलाश में जुटी है। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि मंगलवार को ही उनको शिकायत मिली है। जिसके बाद चोरी का केस दर्ज किया गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी के अनुसार जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment