हरिद्वार। कोरोना के कारण लगे लोग डाउन से व्यापारी वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा अब धीरे-धीरे प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है वही प्रदेश में एक बार फिर 6 जुलाई तक ढील देते हुए लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है साथ ही इस बार मंसूरी और नैनीताल को के बाजारों को सातों दिन खोलने की अनुमति दी गई है जिस पर हरिद्वार के व्यापारियों में काफी आक्रोश है व्यापारियों की मांग है कि जिस तरह मंसूरी और नैनीताल में वीकेंड पर दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है उसी तरह हरिद्वार को भी शनिवार और संडे दुकानें खोली जानी चाहिए। हरिद्वार के व्यापारियों का कहना है कि धर्म नगरी हरिद्वार में सारा व्यापार टूरिस्ट पर निर्भर है ऐसे में लॉक डाउन के कारण अब यात्री केवल शनिवार और संडे वीकेंड पर ही दिखता है उस दिन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार हमें अपनी दुकानें बंद करनी पड़ती है जिसका कोई भी लाभ व्यापारियों को नहीं मिल पाता इसलिए सरकार को चाहिए कि हरिद्वार में भी सातो दिन दुकाने खोलने की अनुमति दी जाए अगर दुकानों को कोरोना के कारण बंद भी करवाना है तो इसके लिए कोई और दिन रखे रहना चाहिए न कि वीकन्ड के दिनों में। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर व्यापारी नेता सुरेश गुलाटी का कहना है कि व्यापारियों की मांगों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से मिला गया लेकिन उसके बावजूद भी व्यापारियों के हितों में अब तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है अब तो ऐसा लगने लगा है कि हरिद्वार के व्यापारियों के साथ सरकार ने अनदेखी का मन बना रखा है मंसूरी और नैनीताल में सातों दिन दुकानें खोलने के आदेश दे दिए गए लेकिन हरिद्वार के साथ भेदभाव करके शनिवार और संडे दुकानें बंद रखी गई हमारी मांग हैं सरकार से की जिस तरह मंसूरी और नैनीताल में दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है उसी तरह हरिद्वार में भी शनिवार और संडे दुकानें खोली जानी चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment