हरिद्वार। श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में पोस्ट कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के अध्यक्ष रूपेंद्र प्रकाश वर्चुअली रूप से शामिल हुए। पोस्ट कोविड अस्पताल के शुभारंभ के अवसर पर सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने ट्रस्ट को चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और चार आधुनिक तकनीक वाले ईसीजी मॉनिटर भेंट किए। जो पोस्ट कोविड से होने वाली बीमारियों के इलाज में यह आधुनिक उपकरण लाभकारी सिद्ध होंगे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता आशुतोष शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सारस्वत, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, हॉस्पिटल संचालक डॉ. अश्वनी कंसल, डॉ संजय शाह, डॉ योगेश पांडे, निधि धीमान, रविंद्र नाथ, जीबी कुलकर्णी, हरीश छतवानी, जितेंद्र दास समेत कई लोग मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment