हरिद्वारं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने तथा व्यापारिक संगठनो की ओर से लगातार जारी बाजार खोलने की मांग के दृष्टिगत शासन ने कोरोना कर्फ्यू में एक बार फिर संशोधन करते हुए सभी प्रतिष्ठानों को सप्ताह मे तीन दिन खोलने की अनुमति दी है। संशोधित आदेश के तहत अब बाजार 9 जून ,11 जून और 14 जून को सभी प्रतिष्ठान 8ः00 बजे से साईं 5ः00 बजे तक खोले जाएंगे, सिनेमा हाल, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल जिम ,खेल, स्टेडियम, पार्क आदि गतिविधियों पर अभी अगले आदेशों तक रोक रहेगी। 12 और 13 जून को सभी नगर निकाय, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइजर किया जाएगा। मंगलवार को जारी आदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू में शासन स्तर पर आज एक बार फिर संशोधन करते हुए समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान 9,11 और 14 जून को प्रात 8ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक खोले जाने के आदेश जारी किए गए हैं । शेष आदेश पूर्व में जारी किए गए आदेश के अनुसार ही रहेंगें।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment