हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने रोडवेज डिपो की बस में फर्जी टिकट के मामले में सहायक प्रबंधक के द्वारा दी गई तहरीर के बाद परिचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोप है कि बस में फर्जी टिकट पर 19 यात्री सवार थे। जिनको सहायक महाप्रबंधक की टीम ने श्यामपुर के बाहरपीली के पास पकड़ा था। श्यामपुर एसओ अनिल चैहान के मुताबिक उत्तराखण्ड परिवहन निगम ग्रामीण डिपो देहरादून के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह उनकी टीम के सदस्य सुभाष कुमार व राम सिंह सहायक यातायात निरीक्षक ग्रामीण डिपो देहरादून और सहायत निरीक्षक यातायात रुड़की सुनील कुमार बसों की चेकंिग कर रहे थे। आरोप है कि बीते 20 जून को हरिद्वार डिपो की बस को जांच के लिए श्यामपुर क्षेत्र के बाहरपीली में रोका गया। बस में मौजूद यात्रियों की गिनती की थी। गिनती करने के बाद जब उनके टिकट चेक किए गए तो 19 यात्रियों के पास फर्जी टिकट मिले। बताया जा रहा है कि परिचालक ने उन्हें फर्जी टिकट दिए थे। पुलिस ने आरोपी परिचालक अरुण कुमार पुत्र स्व. विध्याप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। टिकट का किराया 855 रुपये बताया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment