हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार व्यापारियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। विभाष मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में व्यापारी बुरी तरह त्रस्त है। कोरोना के मामले लगातार कम होने पर भी सरकार व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति नहीं दे रही है। विभाष मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार निम्न वर्गीय, मध्यम वर्गीय व्यापारियों, ट्रेवल्स व होटल सभी को बर्बाद करने पर तुली है। कोरोना संक्रमण कम होने पर भी न तो व्यापार चलाने की अनुमति दी जा रही है। हठधर्मिता पर अड़ी सरकार ना तो कोई राहत पैकेज दे रही है। ना ही टैक्स, बिजली पानी के बिल, स्कूलों की फीस ही माफ कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी निर्दयी सरकार उतरखण्ड में कभी नही आई। जिसने व्यापारियों को इतना त्रस्त किया हो। व्यापारी वर्ग जिस बेहद खराब दौर से गुजर रहा है। उसकी कल्पना भी सरकार नही कर सकती। बार बार मांग करने के बावजूद भी सरकार कोई सुध लने को तैयार नही है। विभाष मिश्रा ने कहा कि प्रतिष्ठान खुलने के बाद भी 1वर्ष के बिजली पानी के बिल, स्कूलों की फीस माफी को लेकर व्यापारी सरकार के समक्ष मांग उठाते रहेंगे। कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगें। आपदा काल मे जिस प्रकार सरकार ने व्यापारियो की आवाज को अनदेखा कर अपनी मानसिकता उजागर की है। उसका जवाब समय पर व्यापारी जरूर देंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment