हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 के दौरान कोविड जांच के नाम पर हुए घोटाले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने हरिद्वार के सीएमओ और मेला सीएमओ समेत कोविड सेल के प्रभारी से पूछताछ की। बताया जाता है कि पूछताछ काफी देर तक चलती रही। एसआईटी ने इस घोटाले से जुड़े सभी दस्तावेज अधिकारियों से मांगे हैं। सोमवार सुबह ही एसआईटी प्रभारी राकेश रावत ने जांच के लिए सीएमओ डॉ. एसके झा और मेला सीएमओ डॉ. एके सेंगर के अलावा कोविड सेल प्रभारी डॉ. नरेंद्र त्यागी को पूछताछ के लिए बुलाया। एसआईटी के दफ्तर में इंस्पेक्टर राकेंद्र कठैत, जांच अधिकारी राजेश साह, दरोगा राजेंद्र रावत, लक्ष्मी मनोला भी मौजूद रहीं। तीनों अधिकारियों से इस टेस्टिंग के संबंध में फर्म मैक्स कॉरपोरेट सर्विस, नलवा लैबोरेट्रीज और डॉ. लाल चंदानी लैब से जुड़े दस्तावेज मांगे। अनुमति से लेकर काम करने की तारीख भी पुलिस ने पूछी। अनुबंध पत्र भी मांगा गया। कुछ दस्तावेज एसआईटी टीम को पहले ही सौंपे जा चुके हैं। कुछ महत्वपूर्ण बिंदू पर पुलिस ने तीनों अधिकारियों से जानकारी भी ली। एसआईटी प्रभारी राकेश रावत ने बताया कि एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। वही कोरोना टेस्ट घोटाले में प्रशासनिक टीम की जांच भी जारी है। सोमवार को जांच टीम के प्रभारी सीडीओ व मुख्य कोषाधिकारी ने मेलाधिकारी कुंभ कार्यालय पहुंचकर साढ़े तीन घंटे तक जरूरी दस्तावेज खंगाले। टीम ने पड़ताल के बाद कुछ और कागजात मेलाधिकारी कुंभ से तलब किये हैं। सीडीओ सौरभ गहरवार, मुख्य कोषाधिकारी ऋतु भंडारी के साथ सोमवार सुबह ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित मेलाधिकारी कुंभ एएस सेंगर के कार्यालय पहुंचे। टीम ने दोपहर ढाई बजे तक कुंभ से जुड़े कई अन्य दस्तावेज तलब कर उनकी बारीकी से जांच की। जांच के दौरान टीम को कई दस्तावेज कार्यालय में नहीं मिले हैं। जिनके संबंध में मेलाधिकारी स्वास्थ्य को मंगलवार तक सीडीओ कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया है। अगले एक सप्ताह के भीतर सीडीओ को अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपनी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment