हरिद्वार। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से वार्षिक परीक्षाओं का संचालन समाप्त कर सेमेस्टर सिस्टम लागू किए जाने को लेकर एबीवीपी कार्यकत्र्ताओं ने उत्तराखंड संस्कृत विवि के गेट प्रदर्शन करते हुए श्री देव सुमन विवि प्रशासन का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एबीवीपी की प्रदेश मंत्री काजल थापा ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने विश्वविद्यालय से अटैच कॉलेज में पूर्व में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम लागू किया था लेकिन विद्यार्थी परिषद के विरोध के बाद सेमेस्टर सिस्टम को समाप्त कर वार्षिक परीक्षाएं कराई गई। अब फिर से कुलपति वार्षिक परीक्षाओं को छात्र हित में न बताते हुए सेमेस्टर सिस्टम को लागू करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में नए कैंपस बनाए जाने की घोषणा की गई थी कितु अभी तक कैंपस पूर्ण रूप से विकसित नहीं कर पाई, उसके उपरांत घोषणा मात्र के लिए दो- तीन कैंपस और बनाए जाने कि बात हास्यास्पद जैसी है। अभाविप उत्तरांचल कार्य परिषद के इस तानाशाही रवैये का विरोध करती है। प्रदेश सह मंत्री मोहित चैहान ने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी की मार्कशीट में कोई त्रुटि रहती है तो उसको ठीक करने में विद्यार्थियों को बहुत समस्या होती है। उन्होंने कहा कि जब तक सुचारू रूप से मूलभूत सुविधाएं लागू नहीं होती तब तक यह सेमेस्टर सिस्टम को लागू किया जाना छात्रों के साथ सरासर अन्याय है। अभाविप सेमेस्टर सिस्टम लागू कराने के निर्णय का विरोध करती है और जब तक इसे समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में विभाग संगठन मंत्री राहुल सारस्वत, नगर मंत्री अमन कुशवाहा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुलकित राजा, नगर मीडिया प्रमुख संचित चैहान, नगर सहमंत्री विवेक चैहान, अखिल चैहान, पुष्पेंद्र चैहान, पवनिष चैरसिया, आदर्श समेत अनेक कार्यकत्र्ता शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment