हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त सेक्टर 3 निवासी रिटायर्ड भेल कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक अनिल धीमान 65 वर्ष कुछ वर्ष पहले भेल से रिटायर हुए थे। सोमवार शाम को उन्होंने खुदकुशी कर ली। इसका पता तब चला जब बेटा घर पहुंचा। उन्होंने देखा कि फांसी के फंदे में अनिल धीमान लटके हुए हैं। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसएसआई विक्रम धामी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रिटायर भेल कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment