हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त एक मेडिकल स्टोर संचालक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम दीपक चैहान है और पास के ही फेरुपुर गांव का रहने वाला है। खुदकुशी की वजह डिप्रेशन माना जा रहा है। पुलिस के मुताबिक कुछ माह पहले मेडिकल स्टोर संचालक ने एक कपड़ों की दुकान खोली थी, जिसमें उसको नुकसान हुआ था। दो माह पहले ही दुकान को बंद किया था। जिस कारण कारोबारी पर कर्ज भी चढ़ गया था। बताया जाता है कि मृतक का जटवाड़ा पुल के पास मेडिकल स्टोर है। ज्वालापुर कोतवाली में तैनात एसएसआई दीपक कठैत के अनुसार बीती रात करीब 2 बजे के आसपास दीपक चैहान जटवाड़ा पुल के पास आया और खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खुदकुशी का पता बुधवार रात को चला, जब ज्वालापुर नहर पटरी में खड़ी कार के अंदर से खून से लथपथ दीपक पड़े हुए मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर गाड़ी खोली और तत्काल दीपक को पास में स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए भर्ती करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने उन्हें कनखल स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिय। बताया जा रहा है कि मृतक आर्थिक और मानसिक तौर से परेशान चल रहा था जिसके चलते उसने ये कदम उठाया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment