हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने उत्तरी हरिद्वार से नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपी के खिलाफ नाबालिग लड़की के बयान और मेडिकल परीक्षण के बाद मामले में दुष्कर्म की धाराओं का बढ़ाया गया है। ज्ञात रहे कि रविवार की सुबह उत्तरी हरिद्वार से 10वीं की छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने पड़ोस के ही 17 वर्षीय नाबालिग लड़के पर आरोप लगाया। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बीती देर रात नाबालिग लड़की को जसपुर ऊधमसिंह नगर से बरामद कर लिया। सोमवार को मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराएं भी लगाई है। आरोपी किशोर को सोमवार को ही पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल गृह भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि नाबालिग लड़की को बयान लेने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment