हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव घिस्सुपुरा स्थित मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित और नशीली दवाइयों की खेप मिलने के मामले में स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव घिस्सुपुरा स्थित मेडिकल स्टोर को किसी एमबीबीएस डॉक्टर के नाम पर संचालित किया जा रहा था। बीते शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती द्वारा की गई छापेमारी में मेडिकल स्टोर को संचालित करने वाला व्यक्ति राजकुमार मुखर्जी निकाला। साथ ही मेडिकल स्टोर से नशे व प्रतिबंधित दवाइयों का बड़ा जखीरा भी पकड़ा गया। नशीली दवाइयों की खेप मिलने के बाद स्टोर संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। मौके पर आरोपी मेडिकल स्टोर चलाने का लाइसेंस नहीं दिखा सका था। नशीली दवाइयों को सीज कर अब आरोपी मेडिकल संचालक राजकुमार मुखर्जी के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पथरी एसओ दीपक कठैत ने बताया आरोपी मेडिकल संचालक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment