हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त शराब के नशे में संतो के साथ अभ्रदता करने वालें दो युवकों ने पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार हरियाणा के दो युवक जूना अखाडे के संत के पास हस्तरेखा दिखाने पहुंच गए। संतों ने आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार रात को पुलिस को सूचना मिली की जूना अखाड़ा के गेट पर दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा है। यहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी। पुलिस पहुंची तो शराब के नशे में धुत दो युवक हंगामा कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को समझाने का प्रयास किया मगर वह नहीं माने। पुलिस के सामने ही बाबाओं के साथ मारपीट पर लगातार उतारू रहे। जिस पर पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया और कोतवाली ले आए। जांच में मालूम हुआ कि दोनों युवक संत के पास हस्त रेखा दिखाने पहुंचे थे। इस बात को लेकर विवाद हो गया था। एससएआई नंद किशोर ग्वाड़ी अनुसार राहुल पुत्र गोपाल दास और अंकित चहल पुत्र दिलावर चहल निवासीगण गुहाना सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment