हरिद्वार। स्मैक के साथ पकड़े गए एक आरोपी युवक की जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट ध्अपर सत्र न्यायाधीश भारत भूषण पांडे ने खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चैहान ने बताया कि 8 मार्च 2021 को एसआई,एसटीएफ,एडीएफटी प्रियंका भारद्वाज अपनी पुलिस टीम के साथ श्यामपुर क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संदिग्ध लोगों के पकड़ने के लिए गश्त कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस कर्मियों को मुखबिर ने सूचना दी थी कि दो व्यक्ति बरेली से यहां स्मैक बेचने आ रहे है। जो तुलसी चैक पर किसी से मिलने वाले हैं।सूचना दी थी कि दोनों व्यक्ति चंडीदेवी रोपवे से चंडी पुल की तरफ आ रहे हैं।उन दोनों के पास स्मैक है।मौकेे पर मुखबिर को साथ लेकर पहुंचे थे। तभी मुखबिर ने दिखाई दिए दोनों युवकों को देखकर बताया कि ये वहीं युवक जो स्मैक बेचने काम करते है। जिसपर पुलिसकर्मियों ने आरोपी सोनू सिंह पुत्र पवन सिंह निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर व दूसरे आरोपी सूरज कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम रायमपुर थाना रामपुर जिला छपरा बिहार को पकड़ लिया था। पुलिस ने आरोपी सूरज कुमार के पास से बरामद एक पन्नी में 165 ग्राम व दूसरी पन्नी में 140 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। जबकि आरोपी सोनू सिंह के पास से बरामद दो पन्नियों में 142 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपीयों का चालान न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया था। ऑनलाइन सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश ने आरोपी सोनू सैनी की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment