हरिद्वार। एसएसपी ने जनपद में कुछ चैकी प्रभारी सहित आधा दर्जन से अधिक दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए इधर से उधर कर दिया है। एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एस.आईएस कार्यालय हरिद्वार में तैनात दरोगा देवराज शर्मा को एसएसआई बनाकर कोतवाली गंगनहर भेजा गया है,जबकि पथरी थाना में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार को एसएसआई कोतवाली ज्वालापुर बनाकर भेजा गया है। दूसरी ओर घनौरी चैकी प्रभारी दरोगा यशवन्त खत्री को थाना झबरेड़ा,थाना झबरेड़ा में तैनात दरोगा लक्ष्मी बिजल्वाण को चैकी प्रभारी धनौरी ,थाना सिडकुल में तेनात दरोगा संदीप चैहान को चैकी प्रभारी शांतरशाह बहादराबाद,चैकी प्रभारी शांतरशाह अशोक रावत को थाना सिडकुल, चैकी प्रभारी बाजार कोतवाली ज्वालापुर देवेन्द्र सिंह चैहान को थाना कनखल तथा थाना कनखल में तेनात दरोगा आनंद मेहरा को चैकी प्रभारी बाजार ज्वालापुर भेजा गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment