हरिद्वार। मेयर की शिकायत के बाद राष्ट्रपति भवन कार्यालय ने कारवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले में मेयर ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये की राष्ट्रपति से पत्र भेजकर शिकायत की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए राष्ट्रपति कार्यालय से कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। बताते चले कि मेयर अनिता शर्मा ने जनवरी माह में हरिद्वार के नगर आयुक्त, सहायक नगर सहित कई अधिकारियों पर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति को पत्र लिखा था। मेयर ने पत्र में बताया था कि गैर जिम्मेदार अधिकारियों के कारण शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ चुकी है। कुंभ के आयोजन में भी सफाई व्यवस्था बिगड़ी रही। गैर जिम्मेदार अधिकारी 10-10 दिन तक कूड़ा नहीं उठवा पाए। शिकायती पत्र का राष्ट्रपति ने संज्ञान लिया। जिसके बाद राष्ट्रपति के विशेष कार्यधिकारी आरके शर्मा की ओर से मुख्य सचिव उत्तराखंड को इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए। अब मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। मेयर अनिता शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति कार्यालय से कार्रवाई के लिए पत्र अग्रेषित किया गया। जिसके बाद मुख्य सचिव ने डीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment