हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय अब केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की ज्ञान और कौशल की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा बन गया है। इस बारे में इंस्टीट्यूट इन्वोवेशन काउंसिल के समन्वयक डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर काउंसिल ने सक्रिय रूप से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की विभिन्न परियोजना में इनोवेशन आधारित शिक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। जिसका उद्देश्य कौशल विकास एवं इनोवेशन है। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की इंस्टीट्यूट इन्वोवेशन काउंसिल छात्रों को इनोवेशन, पेटेंट और स्टार्ट अप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपनी विभिन्न गतिविधियों का हिस्सा बनाएगी। काउंसिल के उद्देश्यों के सफल नियोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। काउंसिल के माध्यम से इनोवेशन, पेटेंट और स्टार्टअप से जुड़ी भारत सरकार की योजनाओं को लाभार्थी छात्रों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। काउंसिल के अध्यक्ष प्रो. सत्येन्द्र राजपूत ने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की काउंसिल के माध्यम से इंटर डिसिप्लनरी अप्रोच के माध्यम नूतन इनोवेशन को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा पेटेंट पंजीकरण से जुड़ी दिक्कतों के समाधान लिए भी काउंसिल प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment