हरिद्वार। जिला बार एसोसिएशन रोशनाबाद ने लक्सर बार एसोसिएशन के समर्थन में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलवंत सिंह चैहान ने वकीलों और उनके परिवार के साथ पुलिस बदसलूकी पर रोष जताया। कहा कि वकीलों व उनके परिजनों पर उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने लक्सर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजकुमार के पुत्र की गिरफ्तारी की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिस ने लक्सर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व.राजकुमार के पुत्र को गिरफ्तार कर बदसलूकी की है, उसके विरोध में लक्सर के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को कोरोना काल में दिशा निर्देश का पालन करते हुए एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने लक्सर बार एसोसिएशन के वकीलों की अपील पर पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय व दोषी पुलिसकर्मियों को सजा नहीं मिलती है तब तक जिला बार एसोसिएशन रोशनाबाद के वकील लक्सर के वकीलों के साथ न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। समर्थन देने वाले उपाध्यक्ष अनुराग चैधरी, प्रभारी सचिव कुणाल शर्मा,सचिन बेदी,सन्दीप वर्मा,संजीव कुमार वर्मा,राकेश नेगी, नितिन चैहान,शशांक चैहान, ब्रिजेश कुमार,साधना चैहान, पूजा सिंह, मीनाक्षी वर्मा, हरीश सैनी,मोती लाल कौशल, रविन्द्र सहगल, मनीष हटवाल, राजेंद्र कटारिया, राजेश राठौर, एसके भामा,रोहित कुमार, अर्जुन कश्यप, राजीव तोमर व धर्मवीर सिंह अधिवक्ता रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment