हरिद्वार। गन्ना विकास राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम पंचायत गैंडीखाता के नौरंगाबाद गांव में मेडिसिन किट, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कराया। कहा कि जल्द ही पूरी न्याय पंचायत में चरणबद्ध तरीके से कोरोना संक्रमण से निपटने के स्वास्थ्य के जरूरी दवाओं का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा नेता जितेंद्र पोखरियाल ने कहा कि कोरोना काल में ग्रामीणों की हरसंभव मदद की जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर में कई बार पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया। इस अवसर पर संजय सैनी, रजनीश सैनी, सचिन सैनी, अंकुल सैनी, राजेश सैनी, कलवा सैनी, रामकुमार सैनी, महेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे। संकल्प सेवा ने ग्रामीणों को खाद्य सामग्री और मेडिकल किट बांटी
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment