हरिद्वार। सूचना मिलने पर नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने टीम के साथ ज्वालापुर में छापेमारी कर पशु का अवैध कटान पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। छापेमारी की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। शनिवार सुबह करीब पांच बजे नगर आयुक्त जय भारत सिंह को किसी ने सूचना दी कि ज्वालापुर के कस्साबान में पशु का अवैध रूप से कटान किया जा रहा है। इसके तुरंत बाद नगर आयुक्त मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत आर्य, सहायक नगर आयुक्त महेंद्र सिंह यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल देव, सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह, सफाई नायक लक्ष्मीचंद, सुनील राजौर, प्रमोद, राजेश, अरुण कुमार, अशोक, वहजाद आदि के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने अवैध कटान होता पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने पशु के अवशेषों को कब्जे में लेकर डिस्पोज किया। इसके साथ ही ज्वालापुर कोतवाली में कटान करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध रूप से कटान नहीं होने दिया जाएगा। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उधर, ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि तहरीर मिली है। आगे की कार्रवाई चल रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment