हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी एडवोकेट सचिन बेदी ने पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के अगले वर्ष होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने व सरकार बनने पर उत्तराखंड वासियों को बिना पावर कट के 300 यूनिट बिजली फ्री देने के साथ किसानों को खेती के लिए फ्री बिजली देने व पुराने बिजली बिल माफ करने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि उत्तराखंड राज्य की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का फैसला पार्टी का फैसला ऐतिहासिक है। सचिन बेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम जन की पार्टी है जो जनहित की लड़ाई लड़ती है और आम जनता के अधिकार उनको दिलाती हैं। दिल्ली सरकार ने यह करके भी दिखाया है। आम आदमी पार्टी ने यह साबित कर दिखाया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार आमजन के हितों को लेकर संवेदनशील हैं। प्रदेश की जनता अरविंद केजरीवाल सरकार के दिल्ली माॅडल से अति उत्साहित एवं प्रभावित है। उत्तराखंड राज्य में अत्यधिक मात्रा में बिजली का उत्पादन होता है। जिस कारण इसे उर्जा प्रदेश भी कहा जाता हैं। लेकिन ऊर्जा प्रदेश में बिजली अत्यधिक महंगी है। पिछले बीस वर्षों में कोई भी सत्ताधारी पार्टी बिजली मुफ्त देना तो दूर बिजली की दरों में कटौती भी न कर सकी। चाहे कांग्रेस हो या भाजपा की डबल इंजन की सरकार अब तक इन दोनों दलों ने राज्य की भोली-भाली जनता को गुमराह करके धोखा देने का ही काम किया है। जिसके लिए उत्तराखण्ड की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी और इसका जवाब जनता उन्हें वर्ष 2022 के विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर देगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment