हरिद्वार। शहीद श्रीदेव सुमन के 77वें बलिदान दिवस पर राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति ने गोविंद घाट गोविंदपुरी में दीपदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह आंदोलन में मात्र 15 वर्ष की आयु में भाग लेने पर उन्हें 14 दिन की जेल हुई। देहरादून मुनीकीरेती, टिहरी, चंबा व आगरा की जेलों में स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में भागीदारी करने पर जेल में बंद रहे। सामंत शाही के खिलाफ टिहरी जेल में 209 दिन रहकर 84 दिन का आमरन अनशन किया। श्रद्धांजलि देने वालों में जगमोहन सिंह नेगी, डीएन जुयाल, डीपी थपलियाल, संजय नैथानी, राजेश शर्मा, दिनेश चंद्र जोशी, भगवान जोशी, भुवनेश पाठक, शैलेंद्र बोखंडी, जसवंत बिष्ट, धर्मेंद्र घिल्डियाल, पुष्पा देवी, बिमला देवी, कमला देवी, अंजू उप्रेती, प्रमोद डोबाल, तेज सिंह रावत, कालीका प्रसाद काला, भगवती प्रसाद सती आदि आंदोलनकारी शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment