Skip to main content

आयुष्मान कार्ड गाॅव स्तर से आज से बनाये जायेगे

 हरिद्वार। अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु 28 जुलाई से 25 सितम्बर 2021 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल संचालन के लिए रोस्टर तैयार किया गया है, जिसके अनुसार प्रत्येक विकासखण्ड के 10-10 ग्रामों की तिथियां पृथक-पृथक रूप से अंकित की गई हैं तथा उसी के अनुसार ही आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। रोस्टर में विकासखण्ड का नाम, जन सुविधा केन्द्र प्रभारी, जन सुविधा केन्द्र का नाम तथा शिविर की तिथियों का उल्लेख किया गया है। आयुष्मान कार्ड बनाने में आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। लाभार्थिंयों से अनुरोध है कि वे अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड अपने साथ अवश्य लेकर आयेंगें। आयुष्मान कार्ड बनाने के पश्चात् लाभार्थी अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत सूचीबद्ध चिकित्सालयों में निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। रोस्टर में दी गयी व्यवस्था के अनुसार विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम जगजीत, आदर्श टिहरी नगर, अहमदपुर ग्रांट, अजितपुर, अलवलपुर, अलीपुर इब्राहिमपुर, आनेकी हेत्तमपुर, अत्मलपुर बोंगला, औरंगाबाद, बढेडी राजपूतान ग्राम हेतु 28 जुलाई से 07 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे। विकासखण्ड लक्सर एवं खानपुर के ग्राम अब्दुल रहीमपुर, एथल बुजुर्ग, अकबरपुर, अकौड़ा कलां, अकौड़ा औरंगजेबपुर, अकौड़ा मुकरमतपुर, अलावलपुर, बहादुरपुर खादर ग्राम हेतु 28 जुलाई से 07 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे। विकासखण्ड रूड़की/इमलीखेड़ा के ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर, अकबरपुर ढाढेकी, अकबरपुर जोझा, अकबरपुर/फाजिलपुर, अम्बुवाला, आसफ नगर, बहादुरपुर सैनी, बढेड़ी राजपूतान, बहेड़की सैदाबाद, बाजूहेड़ी, हेतु 28 जुलाई से 07 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे। विकासखण्ड बहादराबाद के ग्राम बादशाहपुर, बहादराबाद, भगतनपुर आबिदपुर, बहेड़ी, दादूबन्स, दादूपुर गोविन्दपुर हेतु 08 से 14 अगस्त तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे। बहादराबाद विकासखण्ड के ग्राम ढालूवाला कलां, ढालूवाला मजबत्ता, धनपुरा उर्फ पदार्था, दुधाला दयालवाला, गाडोवाली, गढ़, गाजीवाला, हजारा ग्रांट, जमालपुर कलां, जस्सावाला हेतु 15 से 21 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे। जनपद हरिद्वार के शेष लाभार्थिंयों के आयुष्मान कार्ड उनके नजदीकी जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से बनाए जायेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।