हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त भेल कर्मचारी ने अपनी शादीशुदा बेटी के साथ कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर रानीपुर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रानीपुर पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में निवास करने वाली एक युवती ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि दिसंबर वर्ष 2020 में उसका विवाह ज्वालापुर निवासी एक युवक के साथ हुआ था। दहेज को लेकर हुए विवाद के बाद वह अपने पिता के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सरकारी क्वार्टर में आ गई। पीड़िता के अनुसार 16जुलाई को उसके पिता अचानक उसके कमरे में आ पहुंचे और बातचीत करने के लिए बेटी को अपने कमरे में बुलाया। आरोप है कि कमरे में पहले से ही कोल्डड्रिंक के 2 गिलास पड़े थे, बेटी ने कोल्डड्रिंक पी ली। आरोप है कि उसके बाद बेटी का सिर भारी होने लगा और पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद इस घटना की जानकारी बेटी ने अपनी माता को दी। आरोप है कि 9 जुलाई को पिता एक युवती को लेकर घर पहुंचा था। जिसको लेकर आपस में विवाद भी हुआ था। बेटी ने आरोप लगाया है कि पिता उसको लेकर कई बार अश्लील टिप्पणी कर चुके हैं। बेटी ने इसकी शिकायत रानीपुर कोतवाली पुलिस में की थी। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर बेटी ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर रानीपुर पुलिस ने मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल कुंदन सिंह राणा के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment