Skip to main content

भाजपा और प्रदेश सरकार के खिलाफ आप कार्यकत्र्ताओं ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका


 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रवक्ता के बयान की निंदा करते हुए भगत सिंह चैक पर प्रदर्शन कर पुतला दहन किया और उत्तराखंड की जनता को भिखमंगा कहने पर मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग की। इस अवसर पर पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि बीजेपी नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है और अनाप शनाप बोल रहे हैं। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा के बाद बीजेपी और कांग्रेस बौखला गयी हैं। जनाधार खिसकता देख बीजेपी के नेता प्रदेश की जनता को भिखमंगा तक कहने लगे हैं। बीजेपी प्रवक्ता द्वारा दिये गए बयान पर मुख्यमंत्री और बीजेपी को सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा कहने का जवाब जनता चुनाव में देगी। आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा से ही भाजपा बौखला गयी है। सत्ता के नशे में चूर बीजेपी जनता को भिखमंगा कहकर देवभूमि उत्तराखंड की जनता का अपमान कर रहे हैं। जनता के अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी को उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता से माफी मांगनी चाहिए। विधानसभा मीडिया प्रभारी एड्वोकेट सचिन बेदी ने कहा कि भाजपा नेता बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर प्रदेश की जनता को अपमान कर रहे हैं। जनता इनके कृत्यों को माफ नही करने वाली औऱ आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी। इस अवसर पर हेमा भण्डारी,अनिल सती, एड्वोकेट सचिन बेदी, जिला सोशल मीडिया प्राभारी पुलकित गोयल, अर्जुन सिंह, तनुज शर्मा, मयंक गुप्ता, राकेश यादव, गीता देवी, भरत कुमार, शाह अब्बास, वेदप्रकाश पाल, जुबैर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...